अल्मोड़ा-उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के तीन छात्र व छात्राओं ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। जिसमें ताइक्वांडो में अंडर-17 में छात्रा कु० सिमरन सिजवाली ने स्वर्ण पदक (38 भार वर्ग), अंडर-14 में छात्र वंश बोरा ने रजत पदक (29 भार वर्ग) तथा अंडर-17 में छात्र नितिश कुमार (46 भार वर्ग में )कांस्य पदक प्राप्त किया। जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताइक्वोंडो प्रतियोगिता में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के छात्र व छात्राओं द्वारा शानदार प्रदर्शन रहा।अल्मोड़ा में रविवार को जिला स्तरीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन,विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वधान में सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा द्वारा आयोजित किया गया।शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा तथा अपने कोच यशपाल भट्ट का नाम रोशन किया है।सम्मानित गणों द्वारा कोच यशपाल भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की छात्रा कु0 सिमरन सिजवाली ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम भी रोशन किया है।विद्यालय की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी जी ने सिमरन सिजवाली को मेडल पहनाकर विद्यालय में सम्मानित किया और स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी ने छात्रा को बधाई दी एवं सभी छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करी। ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निर्देशक कमल बिष्ट,ताइक्वांडो कोच कमल जोशी,मनोज पाण्डेय,साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्या ने आगे भविष्य में विद्यार्थी बड़ी सफलता हासिल करेंगे इसके लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई और खेल में बराबर तालमेल बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की आशा व्यक्त की। विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट एकेडमी के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -