अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष में सम्मिलित मां नंदा सुनंदा के सभी भक्तों का और भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।कदली वृक्ष की भव्य यात्रा में हमारी संस्कृति की मजबूत स्तंभ हमारी मातृ शक्ति,कुमाऊनी संस्कृति की पहचान छोलिया और हमारी युवा शक्ति द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में मां नंदा सुनंदा के जयकारों से यात्रा को और भी भव्य और भक्तिमय बनाया गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।इस बार मां नंदा सुनंदा के आयोजन में कदली वृक्ष रेलाकोट से लाए गए।मां नंदा सुनंदा के आयोजन के लिए कदली वृक्ष शोभा यात्रा माल रोड होते हुए अल्मोड़ा की प्राचीन और ऐतिहासिक बाजार से होते हुए निकली।सभी ने मां से सभी भक्तो और आमजनमानस की खुशहाली की प्रार्थना की।शोभा यात्रा के स्वागत में मनोज वर्मा कांची,प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह,जिला उपाध्यक्ष पवन साह,नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा, सचिव वकुल साह,उपाध्यक्ष मुकुल जोशी,महिला उपाध्यक्ष जया साह, उपसचिव अश्वनी नेगी,आशीष भारती, कोषाध्यक्ष कुनाल नयाल, दीपक वर्मा,राजा पांडे,कार्तिक साह, बलवंत राना,नीरज बोरा,कृष्ण बहादुर,हर्ष वर्मा,ललित वर्मा,विजय चौहान,धीरज साह,कन्नू वर्मा,राहुल वर्मा,विवेक वर्मा,अवि वर्मा,अमित वर्मा,अनिल वर्मा,पंकज वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -