अल्मोड़ा-आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू और उनके साथी वन निगम के कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने वन निगम के डीएलएम से वार्ता करने के लिए पहुंचे।डीएलएम के अवकाश में जाने के कारण उनकी दूरभाष द्वारा उनसे वार्ता हुई।उन्होंने बताया गया कि विश्वनाथ घाट पर शवदाह करने में लोगों को अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है क्योंकि लकड़ियां वहां पर काफी पतली है और शवदाह करने में मोटी लकड़ियों की अत्यंत आवश्यकता रहती है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है।डीएलएम अनिल कुमार ने बताया कि कल तक विश्वनाथ घाट में मोटी लकड़ियां पहुंच जाएगी जिससे लोगों की समस्या का तुरंत समाधान हो जाएगा।आज वार्ता करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू, कॉपरेटिव बैंक के निवर्तमान डायरेक्टर विनीत बिष्ट,सामाजिक कार्यकर्ता अशोक गोस्वामी,अर्जुन सिंह बिष्ट,दिनेश मटपाल आदि लोग रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...