अल्मोड़ा- संजीवनी “ए सोसायटी फॉर केयरिंग हैल्थ एंड एजुकेशन” और श्री गंगा सेवा समिति के द्वारा 03 दिसंबर रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्राइमरी स्कूल पाखुड़ा (हवालबाग) में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किया जायेगा। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ (आई सर्जन), वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट), शारीरिक रोग विशेषज्ञ (जनरल सर्जन), एवं वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट द्वारा रोगों की निशुल्क जॉच और परामर्श दिया जाएगा। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में नेत्र जांच, मोतियाबिन्द की जांच, काला मोतिया, धुंधला दिखना, कम दिखाई देना, आंखों में जलन, रक्तचाप, रक्त शुगर, सिर दर्द, चक्कर आना, बदन दर्द, अनियमित धड़कन, हाइपरटेंशन, शारीरिक कमजोरी, कोलोस्ट्राल, शुगर, थायराइड़, पेट से सम्बन्धित रोग, गैस बनना, छाती दर्द, पथरी,फोडे फुंसी, खून की कमी, याददाश्त मे कमी, पेशाब सम्बन्धी रोग, पेशाब में जलन, खून आना, किडनी में दर्द, पेशाब गति में परिवर्तन, एवं सामान्य रोगों की जॉच की जायेगी और सामान्य रोगों की दवाएं भी निशुल्क वितरित की जायेगी।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...