अल्मोड़ा- जिला कार्यालय अल्मोड़ा समेत जनपदभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन सहित सभी कार्यालयों में समस्त स्टाफ द्वारा दोनों महान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे एवं उनके द्वारा किए गए योगदान को याद किया गया। डीएम पांडेय ने कहा कि हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके विचारों एवं आदर्शों का पालन करते हुए उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतारना ही उनको सच्ची एवं अच्छी श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उन्होंने समस्त जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात भजन कीर्तन कर महात्मा गाँधी के प्रिय भजनों को सामूहिक रूप से गाया गया। इससे पूर्व महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज नंदादेवी मंदिर परिसर से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए चौघानपाटा तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें गणमान्य व्यक्तियों, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक एवं स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने देशभक्ति गीतों, नारों एवं गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रभात फेरी का समापन चौघानपाटा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
अल्मोड़ा जनपद में धूमधाम से मनाई गई गाँधी व शास्त्री जयंती
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -