अल्मोड़ा- सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा द्वारा बिन्सर अभ्यारण्य में 01 से 07 अक्टूबर तक चलने वाले वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया गया। इस अवसर पर बिन्सर अभ्यारण्य द्वारा मानसखंड विज्ञान केंद्र अल्मोड़ा में भ्रमण के लिए आए जीआईसी कौसानी, जीआईसी बागेश्वर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बागेश्वर तथा जी.एच.एस.एस बागेश्वर के अध्यापकों व विद्यार्थियों को वन्यजीवों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया एवं आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रभारी मानसखंड विज्ञान केंद्र डाॅ नवीन चंद्र जोशी, वैज्ञानिक डाॅ एस.एस. सामंत, वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल, अस्मित सैनी, भानू प्रकाश बेलवाल आदि उपस्थित रहे। बिन्सर अभ्यारण्य द्वारा प्रवेश गेट पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मृगविहार अंतर्गत चीतल एवं सांभर बाड़ों में सफाई कार्यक्रम चलाया गया एवं पर्यटकों के साथ हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाकर पर्यटकों को वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जागेश्वर वन क्षेत्र द्वारा वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जी.डी. राजकीय इंटर काॅलेज बाराकुना में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया एवं विद्यार्थियों को वन्यजीवों के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।
वन्यजीव सुरक्षा सप्ताह के तहत अध्यापकों व विद्यार्थियों को दी जानकारी
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -