अल्मोड़ा- आज प्रेस को जारी बयान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। सत्ता परिवर्तन के उपरान्त बाग्लादेश में हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनायें हो रही है तथा केन्द्र की मोदी सरकार बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा का दबाव बनाने में पूरी तरह असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ स्व0 प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी वही पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है। अपने आप को हिन्दुओं का झंडवरदार कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप हैं, यह भी गम्भीर चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार बांग्लादेश से राजनयिक संबंध तोड़ने जैसे कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कड़े कदम उठाए सरकार- भूपेंद्र भोज
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -