अल्मोड़ा-कल अयोध्या में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अल्मोड़ा में काफी उत्साह का माहौल है।श्री रामलीला समिति कर्नाटक खोला में भी कल सोमवार को एक दिवसीय महिला रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए महिला कलाकार पिछले एक सप्ताह से लगातार अभ्यास कर रहे हैं।आज रविवार को भी दिन भर कलाकारों की तालीम रखी गयी है जिसमें समिति के संयोजक बिट्टू कर्नाटक स्वयं कलाकारों के साथ मंच पर उपस्थित होकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि कल सोमवार को इस ऐतिहासिक दिन कर्नाटक खोला रामलीला मंच में दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक महिला रामलीला का आयोजन किया जाएगा।इसके पश्चात् प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।सायं के समय रामलीला मंच पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन पांच हजार एक सौ दीपों के साथ किया जाएगा।आज तालीम के दौरान पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,हेम चन्द्र जोशी,पूरन चन्द्र तिवारी, लीलाधर काण्डपाल, बद्री प्रसाद कर्नाटक,रमेश चन्द्र जोशी,गौरव काण्डपाल,अनिल जोशी,कमल जोशी, चन्द्र शेखर सती,कौशल पाण्डेय,योगेश जोशी,कविता पांडे,आशा मेहता,मीना भट्ट,पारू उप्रेती,मेघा कांडपाल,रश्मि कांडपाल, मीनाक्षी जोशी,रेखा पवार,हिमांशी आलमियां,कोमल जोशी,नेहा जोशी, मेघना पांडे,कमला पांडे, वैष्णवी जोशी,रक्षिता अल्मियां,लता नैनवाल आदि उपस्थित रहे।