अल्मोड़ा-प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ जनपद शाखा अल्मोड़ा के द्वि वार्षिक चुनाव में डा मनीष पन्त अध्यक्ष चुने गये हैं।इसके अलावा डा जीवन मपवाल सचिव,डा कमलेश जोशी उपाध्यक्ष,डा कृतिका भण्डारी एवं डा ज्योति चौहान महिला उपाध्यक्ष,डा प्रेरणा कोषाध्यक्ष,डा पंकज पाण्डेय एवं डा अमित सुकोटी संयुक्त सचिव,डा हरीश चंद्र आर्य मीडिया प्रभारी,डा दीपांकर डेनियल केन्द्रीय प्रतिनिधि,डा प्रीति पन्त संपादक चुने गये।इसके अलावा पदेन संरक्षक के रूप में डा रमेश चन्द्र पंत मुख्य चिकित्साधिकारी,डा हरीश चन्द्र गढ़कोटी पी एम एस जिला चिकित्सालय एवं डा योगेश पुरोहित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा उपस्थित रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...