अल्मोड़ा-आज प्रथम नवरात्र को मां दुर्गा की आराधना करते हुए जगत कल्याण और विश्व शांति की भावना के साथ ढूंगाधारा में सब लोगों ने मिलजुल कर मां देवी की स्तुति कर प्रार्थना की।सर्वप्रथम प्रात: पूजा अर्चना कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में दूंगाधारा मोहल्ला और आसपास के क्षेत्र की महिलाओं,बच्चों और स्थानीय निवासियों ने हिस्सा लिया।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा एवं विकास समिति दूंगाधारा अल्मोड़ा के संयुक्त प्रयास एवं तत्वावधान में आयोजित दुर्गा महोत्सव 2023 का शुभारंभ आज शोभायात्रा निकालकर किया गया।रामलीला मैदान दूंगा धारा से प्रातः 7 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होकर बल्ढौटी,पूर्वी पोखरखली,ओम अपार्टमेंट के मार्ग से रामलीला मैदान दूंगाधारा में पहु़ची।गणेश पूजा,देवी स्थापना,पूजा अर्चना कर मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।व्यास
भुवान चंद्र त्रिपाठी द्वारा सभी मंगल कार्य पूजा अर्चना विधि विधान से विधिवत सम्पन्न किए गए।समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि आगामी दुर्गा महोत्सव के दौरान मां देवी की पूजा अर्चना महा आरती के साथ-साथ सांय कालीन संध्या में भजन कीर्तन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं।इच्छुक प्रतिभागी इस आयोजन में शामिल होकर प्रतिभाग कर सकते हैं।प्रातः काल शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम और जयकारों के साथ निकाली गई।कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति समिति अल्मोड़ा की अध्यक्षा श्रीमती मंजू बिष्ट ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य,शांति, सफ़लता और समृद्धि के लिए मां देवी से स्तुति और प्रार्थना कर सभी का आभार व्यक्त किया।शोभायात्रा में श्रीमती भगवती त्रिपाठी,श्रीमती मंजू बिष्ट,कुमारी दीक्षा कांडपाल,प्रतीक बिष्ट,सत्यम कांडपाल,लक्षिता,प्रज्ञा,निशा जोशी, श्रीमती तुलसी सिराड़ी,वर्षा मेहता,अनु कुमारी,अंशिका बिष्ट,अवनि बिष्ट, जसोद सिंह बिष्ट,रूप सिंह बिष्ट, श्रीमती गीता मेहरा,राधा राजपूत, भुवन चंद्र त्रिपाठी, सिद्धि जोशी,दीप्ति जोशी,हृदयंश जोशी,जया बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट,अनिता नेगी राधा रावत , प्रिया पूना,दीक्षा कांडपाल,साक्षी कांडपाल,नीमा बिष्ट,अनिता सिराड़ी, कनिष्का सिराडी,वेदांश सिराडी, सार्थक जोशी,वेदंश भंडारी,इशा पूना सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने इस अवसर पर सभी स्थानीय निवासियों,प्रबुद्ध जनता, श्रद्धालुओं,भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस महा आयोजन में पहुंचकर अपना योगदान दें और मां देवी का आशीर्वाद ग्रहण करेंविश्व शांति की भावना के साथ समाज के हित राष्ट्र के हित में देश की प्रगति के लिए मां देवी से शक्ति और सामर्थ्य की प्रार्थना करें।
ढूंगाधारा में निकली कलश यात्रा,स्थापित हुई माता की प्रतिमा
Leave a comment
Leave a comment