पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक रहे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित
अल्मोड़ा-दिनाँक 3 दिसंबर को कॉलेज ग्राउंड सिमकनी में सिद्धदेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कसार वारियर्स व सिमकनी वारियर्स के बीच खेला गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक उपस्थित रहे।साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश चंद्र जोशी,आर्यन छात्र संगठन के गिरीश पांडेय,छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी,राजेश अलमिया व पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनैला रहे।कार्यक्रम का संचालन उज्ज्वल जोशी द्वारा किया गया।फाइनल मुकाबले में कसार वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन का स्कोर सिमकनी वारियर्स के लिए रखा।जवाब में सिमकनी वारियर्स ने निर्धारित 15 ओवर मे 119 रन बनाए व मैच ड्रा हुआ।उसके बाद सुपर ओवर में कसार वारियर्स ने ये खिताब अपने नाम किया।फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कसार वारियर्स के मोहित सिंह बिष्ट रहे।टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूरज बिष्ट (कसार वारियर्स),
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गौरव भाकुनी (सिमकनी वारियर्स)
व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूरज बिष्ट (कसार वारियर्स) रहे।अपने उदबोधन में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों का अत्यधिक महत्व है।जहां एक ओर खेलों के माध्यम से हमारे युवा शारिरिक रूप से मजबूत होते हैं वहीं दूसरी ओर अग इसे मात्र खेल भावना से ना खेलकर कैरियर के रूप में लिया जाए तो बहुत से खिलाड़ी हमारे उत्तराखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी युवा शपथ लें कि वे नशे से हर कीमत पर दूर रहेंगे क्योंकि ये नशा आज हमारी जड़ों को खोखला करता जा रहा है।श्री कर्नाटक ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय युवाओं को है। निश्चित रूप से हमारे अल्मोड़ा के युवाओं में वो जोश और काबिलियत है जिससे कि वे अल्मोड़ा का नाम विश्व पटल पर ला सके।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार को अल्मोड़ा के युवाओं के हित में यहां एक स्पोर्ट्स कालेज खोलना चाहिए जिससे की युवाओं को सुविधाएं मिल सके और उनका आत्मविश्वास बढ़ सके।कार्यक्रम में दीप भट्ट,सूर्या,नैतिक पांडेय,मयंक,गौरव,पुष्पेंद्र,नीरज धामी,विनोद,नीतीश,विजय,नितिन आदि लोग मौजूद रहे।