अल्मोड़ा-नगर में दिनदहाड़े लूट के मामले का 04 दिन बीतने के बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है।मामला 19 अप्रैल का है जब मतदान के बाद वापस लौट रही एक महिला का सोने का मंगलसूत्र एक झपटमार छीन ले गया।महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक पूर्वी पोखरखाली निवासी एक महिला ने तहरीर सौंपी है।कहना है कि 19 अप्रैल को वह मतदान के लिए एडम्स स्कूल पोलिंग बूथ आई थी।दोपहर करीब 12 बजे मतदान के बाद घर लौटते समय चीनाखान मार्ग पर एक युवक के झपट्टा मारकर उनका एक तोले का मंगलसूत्र निकाल लिया और फरार हो गया।शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी कहीं नजर नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक को तमाम जगह तलाशा,लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा। पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपी को पकड़कर मंगलसूत्र वापस दिलाने की गुहार लगाई है।घटना को चार दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...