अल्मोड़ा-आज जनपद के दौलाघट क्षेत्र के रामलीला मैदान में युवा क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल खोलिया द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय श्री कॉलेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया उपस्थित रहे।जिसमें उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के टॉपर्स छात्रों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में जीजीआईसी और जीआईसी दौलाघट के छात्र छात्राओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया।जिसमें हाईस्कूल में प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल वंदना जोशी (96%) को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वहीं इंटरमीडिएट में दीपा तिवारी 89.4% और मयंक जोशी 88% सहित 100 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड के पहाड़ी व सुदूर क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।उनकी प्रतिभाओं में निखार लाने के लिए उनको मार्गदर्शन व भौतिक सुविधाओं की जरूरत है।
वहीं ज्येष्ठब्लॉक प्रमुख ने कहा कि अनुशासित होकर नियम अनुसार अध्ययन करना अति आवश्यक है एवं विद्यालय के शिक्षकों की अहम भूमिका का समर्थन किया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सीएस पोखरियाल और इंद्रा खोलिया मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन और अध्यक्षता राहुल खोलिया ने की।इस अवसर पर शिक्षक यशोदा टम्टा,दीपिका मेलकानी,पूनम जोशी,जीवन कुमार,हरीश चंद्र जोशी ,महेश जोशी,जगजीवन खोलिया,सौरभ तिवारी,मनीष अधिकारी,प्रकाश पंत,नंद राम टम्टा,शिवपाल राम,पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल खोलिया द्वारा किया गया मेधावी छात्र सम्मान समारोह
Leave a comment
Leave a comment