अल्मोड़ा-पर्वतीय ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों ने स्थानीय चौहानपाता में एक बैठक आयोजित की जिसमे संघ के जिलाध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश भर में ठेकेदार संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित है जिस कारण पूरे प्रदेश में आमंत्रित निविदाओं का बहिष्कार किया जा रहा है।पर्वतीय ठेकेदार संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह बेलवाल ने कहा कि अल्मोड़ा लघु सिंचाई खंड में आमंत्रित निविदाओं को निरस्त करने की मांग को लेकर हमने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई खंड को ज्ञापन भी दिया है और कहा कि अगर विभाग फिर भी निविदाओं को आमंत्रित करता है तो हमे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। बैठक कुंदन सिंह बिष्ट,पूरन पालीवाल, संदीप श्रीवास्तव,अकरम खान, जगदीश भट्ट सहित दर्जनों ठेकेदार उपस्थित थे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...