अल्मोड़ा-प्रेस को जारी एक बयान में कांग्रेस की जिला महामंत्री गीता मेहरा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा की इस सरकार में बेटियां थक सुरक्षित नहीं हैं और सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा मात्र देकर अपनी जिम्मेदारियों से इतिश्री कर ले रही है। उन्होंने कहा कि विगत दिवस नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच और बढ़ रहे महिला अपराध को लेकर प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रूद्रपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जिसमें सरकार के इशारे पर पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदर्शन कर रही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक बल का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के पेट में लात तक मारने की बातें सामने आ रही हैं जिससे वे बेहोश तक हो गयी जो अपने आप में शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस महिला अपराधों को तो नहीं रोक पा रही इसके विपरीत अपराधियों पर कार्यवाही की मांग कर रही महिलाओं पर अपनी ताकत आजमा रही है जो लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकांड को अभी प्रदेश वासी नहीं भूले।उसके अपराधियों को अविलम्ब दण्ड मिलना चाहिए था।इसके विपरीत इसके बाद भी महिलाओं के साथ प्रदेश में इस तरह की वारदातें होती रही। रूद्रपुर का नर्स हत्याकांड इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है। उन्होंने कहा ऐसे में प्रदर्शन के दौरान महिलाओं पर लाठियां भांजने वाली इस पुलिस से कैसे हम सुरक्षा की उम्मीद रखें ये सोचनीय विषय है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...