अल्मोड़ा- मम्मी-पापा हमें मत ढूंढना लिखा नोट छोड़कर घर से निकले नाबालिगों को जनपद की थाना धौलछीना पुलिस ने जंगल से ढूंढ निकाला। सोमवार सुबह डायल 112 के माध्यम से थाना धौलछीना को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एक गाँव के निवासी 12 वर्ष, 14 वर्ष, 15 वर्ष के तीन नाबालिग घर से नाराज होकर कहीं चले गए हैं, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों गुमशुदा नाबालिग बालकों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने बालकों की खोजबीन हेतु आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाकर व थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया, काफी प्रयासों के बाद तीनों नाबालिग बालकों को रेतीधार जंगल से सकुशल बरामद कर लिया। तीनों नाबालिग परिजनों की किसी बात से नाराज होकर घर छोड़ने से पूर्व एक नोट लिखकर गए थे कि मम्मी पापा हमें मत ढूंढना, हम नौकरी की तलाश में जा रहे हैं। तीनों नाबालिगों व उनके परिजनों की थाने पर काउंसिलिंग कर बालकों को परिजनों के सुपुर्द किया गय़ा। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना कर आभार व्यक्त किया। यहाँ थाना धौलछीना पुलिस टीम से हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल कुन्दन लाल, कांस्टेबल धनी राम शामिल रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...