अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन स्माईल टीम लौटा रही है लोगों के चेहरों पर मुस्कान
अल्मोड़ा- दिनांक 09.06.2024 को कोतवाली अल्मोड़ा की गस्त कर रही पुलिस टीम को ड्यूटी के दौरान चम्पानौला, जाखनदेवी के पास एक बालक रोते हुए घुमता मिला। जिस पर गस्त कर रही पुलिस द्वारा बालक से उसके परिजनों के बारे में पूछा गया तो नहीं बता पाया, पुलिस टीम ने सुरक्षा की दृष्टिगत बालक को कोतवाली अल्मोड़ा पर रखा और ऑपरेशन स्माईल टीम को इसके बारे में जानकारी दी। जिस पर ऑपरेशन स्माईल टीम में नियुक्त अपर उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद, हे0कानि0 श्री अनिल कुमार, म0कानि0 श्रीमती मोनिका जोशी द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा पहुंचकर बालक को सरंक्षण में लेते हुए चाइल्ड हेल्प लाईन अल्मोड़ा को साथ लेकर काफी प्रयास करने के बाद बालक द्वारा अपने परिजनों के संबंध में जानकारी दी गयी। जानकारी के आधार पर उक्त बालक बिहार निवासी होना पाया गया। जो अपने बड़े भाई के साथ बिहार से यहां आया था। बालक के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बिहार निवासी व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो काफी प्रयास करने के बाद एक व्यक्ति बिहारी मूल का श्री परमात्मा प्रसाद द्वारा बताया गया कि कुछ देर पहले एक आदमी एक बच्चे के विषय में पूछ रहा था जो बता रहा था कि उसका भाई कहीं खो गया है। काफी प्रयासों के बाद बालक के भाई से संपर्क हुआ।
जिस पर टीम द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन की मौजूदगी में उक्त नाबालिक बालक निवासी ग्राम पुराहा थाना साठी पश्चिम चंपारण बिहार को उसके बड़े भाई प्रमोद पासवान पुत्र धुरंधर पासवान निवासी ग्राम पुराहा थाना साठी पश्चिम चम्पारण, बिहार के सुपुर्द किया। बालक के भाई ने बताया कि वह किसी कार्य से बाजार गया हुआ था, वापस आने पर देखा कि उसका भाई कमरे में नहीं था, जिससे वह काफी परेशान हो गये थे।
अपने भाई को सकुशल पाकर प्रमोद पासवान द्वारा अल्मोड़ा पुलिस/स्माइल टीम का आभार व्यक्त किया।