अल्मोड़ा-पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बाड़ेछीना अल्मोड़ा में वर्तमान सत्र 2024-25 हेतु नवीन प्रवेश लेने वाली छात्राएं अत्यधिक उत्साहित व प्रसन्न हैं।वर्तमान सत्र से कक्षा 9 में ब्यूटी और वैलनेस कोर्स व्यावसायिक शिक्षा के रूप में संचालित किया जा रहा है।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति पंत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है अतः विद्यालय का बजट और कार्य योजना बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है।पीएम श्री विद्यालय के लिए चयनित होने से विद्यालय में अनेक आवश्यक संसाधनों की कमी को पूरा किया जा सकेगा साथ ही स्मार्ट क्लासेस का भी संचालन किया जाएगा।वर्तमान में विज्ञान वर्ग में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम से शिक्षण कार्य किया जा रहा है।अद्यतन विद्यालय में निजी विद्यालयों की कई छात्राओ के द्वारा प्रवेश लिया जा रहा है और नए प्रवेशों का क्रम लगातार गतिमान है।समस्त विद्यालय परिवार ने नव प्रवेशित छात्राओं व उनके अभिभावकों का स्वागत किया तथा क्षेत्र के अन्य अभिभावकों से भी यह अनुरोध किया कि अपनी बच्चियों को पीएम श्री विद्यालय में प्रवेश दिलाए तथा सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ पाएं।विद्यालय में वर्तमान में सभी विषयों की विषय अध्यापिकाएं कार्यरत हैं तथा नवीन शिक्षा सत्र में नियमित रूप से शिक्षण कार्य विद्यालय में प्रारंभ हो गया है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...