अल्मोड़ा-जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया।इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जल्द डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई।मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।धरना स्थल पर समिति के संयोजक व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि समिति लंबे समय से डीडीए को समाप्त करने की मांग कर रही है।प्रदेश सरकार को जनभावनाओं को ध्यान में रख कर प्राधिकरण समाप्ति का शासनादेश जारी कर देना चाहिए।जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।धरने में हेम चंद्र तिवारी,महेश चंद्र आर्या,ललित मोहन पंत,आनंद सिंह बगड़वाल,प्रताप सिंह सत्याल,शहाबुद्दीन,रोबिन मनोज भंडारी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
अल्मोड़ा में डीडीए खत्म करने की माँग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना, डीडीए समाप्ति तक आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी
Leave a comment
Leave a comment