अल्मोड़ा-आज पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष संजय शाह ने कहा कि लगभग 13 महीने का राशन बांटने के उपरांत भी और पूर्व में खाद्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित करने के उपरांत भी अभी तक विभाग के द्वारा राशन विक्रेताओं का 13 महीने का बकाया पैसा विभाग द्वारा उनके अकाउंट में नहीं डाला गया।इससे पूर्व में जिला कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण पदाधिकारियोयों द्वारा तेरह महीने के बकाया पैसे के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया था।लगभग एक महीना हो जाने के उपरांत भी अभी तक जिला पूर्ति कार्यालय से लिखित में कोई भी जवाब नहीं दिया गया।विगत दिवस जिला पूर्ति अधिकारी के निवेदन पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक जिला पूर्ति कार्यालय में आहूत की गई जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी के समक्ष जिले के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने जिले के डीलरों की विभिन्न समस्याओं के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण समस्या जो 13 महीने का बकाया अभी तक शासन द्वारा राशन का बकाया डीलरों को नहीं दिया गया है के सम्बन्ध में वार्ता की।जबकि हिंदुओं के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली एवं दशहरा नजदीक है।इस बकाया पैसे के भुगतान नहीं होने से डीलरों को अपने परिवार की आजीविका चलाने में,दुकान का किराया देने में सहित अन्य विभिन्न खर्चों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जहां सरकार एक और हर माह हर विभाग को उनकी तनख्वाह देती है और वह दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में बोनस का प्रावधान भी रखती है।वही राशन विक्रेताओं द्वारा जो 13 माह से फ्री का राशन बांटा जा रहा है उनके बिलों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।जिला पूर्ति अधिकारी जिसके समक्ष बैठक में उनके द्वारा अभी मात्र मौखिक रूप से कहा गया है की पांच माह पैसा आने वाला है।जिला संगठन ने नए जिला पूर्ति अधिकारी से निवेदन किया कि आप हमें लिखित में सूचना दीजिए कि 5 माह का पैसा डीलरों के अकाउंट में डाल दिया जाएगा।लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया है।इससे ऐसा लगता है कि जिला पूर्ति अधिकारी भी अभी 5 माह के पैसे के लिए आस्वस्त नहीं है। इसलिए बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा डीलरों को लिखित आश्वासन नहीं देने से डीलरों ने सभी पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर जब तक तेरह माह का पैसा डीलरों अकाउंट में नहीं आ जाएगा तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी तम किया तथा कहा कि जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय की होगी।आजकल जिला संगठन के द्वारा पूरे जिले में सभी डीलरों से एक संपर्क अभियान चलाया जा रहा है पूर्व में लोधिया,वरसिमी,लाट,लोअर माल, पांडे खोला,कसार देवी,कोसी, गोविंदपुर,बग्वाली पोखर आदि जगह व्यापारियों से संपर्क कर लिया गया है। जिले में संपर्क अभियान आगे भी जारी रहेगा।अगर सरकार द्वारा जल्दी 13 माह का पैसा डीलरों के खातों में नहीं डाला गया तो एक बड़ा आंदोलन अल्मोड़ा जिले के डीलरों को लेकर चलाया जाएगा।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी। उन्होंने सभी डीलरों से निवेदन है कि जब तक तेरह माह का पैसा सभी डीलरों के अकाउंट में नहीं आ जाता तब तक यह हड़ताल चलते रहेगी। सभी जिले के डीलरों से उन्होंने निवेदन किया कि हड़ताल को जारी करने में अपना अमूल्य सहयोग दें जिससे कि संगठन को भी मजबूती प्रदान हो और संगठन हमेशा सबके दुख तकलीफ परेशानी में एक ताकत के रूप हमेशा साथ खड़ा रहे। जल्दी ही पूरे जिले के एक बैठक अल्मोड़ा में की जाएगी उसमें आगामी आंदोलन के रणनीति तैयार की जाएगी।डीलरों से संपर्क अभियान आगे भी जारी रहेगा।जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में बैठक में संजय शाह, दिनेश गोयल, केसर सिंह, सुंदर भोज, अभय शाह,दिनेश जोशी, विपिन तिवारी ,नारायण सिंह ,पंकज नंदा आदि उपस्थित थे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...