अल्मोड़ा-दुगालखोला मे कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति द्वारा आज दुगालखोला में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रेस को सम्बोधित करते हुवे आयोजन समिति की संयोजक रीता दुर्गापाल ने बताया कि इस आयोजन का सबसे अधिक आकर्षक कार्यक्रम फूलों की होली व राधा कृष्ण की झांकियां होगी।यह जनमाष्टमी कार्यक्रम एक सितम्बर से पांच सितम्बर तक आयोजित होगा।जिसमें प्रथम दिवस को तीन महिला समूहों की टीमे भजन कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।जिसमे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेंगे।दो सितम्बर को दो महिला समूह भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी व बच्चों के नृत्य कार्यक्रम होंगे।तीन सितम्बर को दो महिला समूह भजन कार्यक्रम करेंगी।इस दिन भी बच्चों के नृत्य कार्यक्रम होंगे।चार सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा।यह शोभा यात्रा ताम्रनगरी से करबला होते हुये दुर्गा मन्दिर आयेगी।इस झाकी मे राधा कृष्ण के अलावा,मीरा की झांकी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कई समितिया बनाई गई है जिसमें सांस्कृतिक समिति में घनश्याम गुरूरानी,दीपा पाण्डे,मन्दिर व्यवस्थापक समिति में कमलेश तिवारी,अनुशासन समिति में संजय दुर्गापाल,प्रचार प्रसार समिति में प्रकाश खोलियां,दयाकृष्ण काण्डपाल,झांकी, समिति में मनोज बिनवाल,जलपान व्यवस्था में चन्दन रावत ,शंकर दत्त तिवारी,पुरस्कार समिति में चन्द्रमणी भट्ट,भगवान दुर्गापाल,जगदीश दुर्गापाल को रखा गया है।पांच सितम्बर को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह होगा।सभी कार्यक्रम दो बजे से सात बजे तक होंगे।आज की प्रेस वार्ता मे रीता दुर्गापाल, घनश्याम गुरूरानी,एस डी तिवारी,बी सी बोरा,डा डी डी तिवारी,विमला गुरूरानी,दीपा जोशी,बसन्त गिरि,हेमा दुर्गापाल,मनु जोशी,रेखा दुर्गापाल,मीना गुरंग,रमा जोशी, भगवती जोशी,नीमा बिनवाल,दीपा पाण्डे,रेखा बिष्ट,बिमला बिष्ट,चम्पा नगरकोटी,रीता विनवाल,इन्द्रा दुर्गापाल आदि शामिल रही।
भव्य होगा दुगालखोला में आयोजित श्रीकृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव-रीता दुर्गापाल
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -