एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा नशे के विरूद्ध जीरो टाँलरेन्स,हम सब एक टीम है,टीम वर्क से ही मिलेगी हर कार्य में सफलता
अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 12/01/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सब एक टीम हैं, टीम में हर कर्मचारी को अपना योगदान देना आवश्यक है, तभी हम अपने कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दे सकते हैं। हर कर्मचारी को अपना कार्य पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करना हैं, यही टीम वर्क की पहचान हैं।जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल/ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये। सभी अधिकारी/कर्मचारी ग्राउण्ड लेवल पर एक्टिव पुलिसिंग को दर्शाते हुए धैर्य एवं विवेक से कार्य करें तथा जनता के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रखे।

