अल्मोड़ा-प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना धीरेन्द्र कुमार पाठक ने भैसियाछाना ब्लाक के दूरस्थ विद्यालय जो कि जनपद मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर है का औचक निरीक्षण किया।सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय कनारीछीना,आंगनबाड़ी केंद्र कनारीछीना,प्राथमिक विद्यालय धनचौरा,आंगनबाड़ी केंद्र धनचौरा, प्राथमिक विद्यालय भल्यूटा, आंगनबाड़ी केंद्र भल्यूटा,राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा के बाद प्राथमिक विद्यालय खाटवे आंगनबाड़ी केंद्र खाटवे,राजकीय इंटर कालेज खाटवे का औचक निरीक्षण किया।सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थिति पंजिका मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत अभिलेखों व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया।सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र में पठन पाठन सुचारू रूप से चल रहा है।सभी छात्र विद्यालय गणवेश में उपस्थित थे। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज खाटवे में आयोजित पुस्तक मेला कार्यक्रम में शामिल अध्यापकों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुस्तकें ही जीवन का आधार है और मानव से मनुष्य बनने में शिक्षा का महत्त्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने छात्र छात्राओं को घर में भी नियमित अध्ययन करने का आह्वान किया।पुस्तक मेला कार्यक्रम में खाटवे,भल्यूटा,जिंगल,तल्ला सेराघाट मल्ली नाली आदि विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।पुस्तक मेला शिक्षा विभाग के सहयोग से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा लगाया गया।इसके पूर्व भी धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना द्वारा राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा में भी छात्राओं हेतु आयोजित संगोष्ठी को संबोधित किया इसमें अभिभावक भी शामिल रहे।खाटवे के विद्यालय निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज खाटवे मनोज यादव भी उपस्थित थे।