अल्मोड़ा-दुग्ध संघ में मई दिवस के उपलक्ष्य में संस्था में कार्य कर रहे श्रमिकों के सम्मान में मिष्ठान वितरण कार्यकम हुआ। संस्था के अध्यक्ष गिरीश चंद्र खोलिया ने श्रमिकों के त्याग एवं मेहनत को याद करते हुये उनको संस्था की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि हमें श्रमिकों के हित लाभ को सर्वोपरि रखना होगा। उनको उनके कार्य का उचित सम्मान दिया जाना होगा। इस अवसर पर दुग्ध संघ के प्रभारी प्रधान प्रबंधक अरुन नगरकोटी ने कहा की आज के दिन में श्रमिकों के योगदान को याद करने तथा उनके कार्य को सराहने का दिन है। सहायक निदेशक डेयरी विकास लीलाधर सागर ने भी अपने संबोधन में श्रमिकों के हित के लिए सरकार की अनेक सुविधाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर दुग्ध संघ फैक्ट्री में कार्य कर रहे सभी श्रमिकों को सम्मान पूर्वक मिष्ठान एवं जलपान कराया गया। कार्यक्रम में प्रभारी दुग्धशाला अशोक सिंह, प्रभारी वित डीके वर्मा, प्रभारी प्रशासन कमला बिष्ट, प्रभारी स्टोर राजेन्द्र कांडपाल सहित लगभग 60 श्रमिक उपस्थित थे।
दुग्ध संघ में मई दिवस के उपलक्ष्य में हुआ मिष्ठान्न वितरण
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -