अल्मोड़ा- दिनांक 14 अगस्त 2024 को इंद्रजीत नेगी निवासी ग्राम पिलखोली रानीखेत ने कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि केदार सिंह मर्तोलिया पुत्र कल्याण सिंह मर्तोलिया निवासी ग्राम फरसाली थाना तहसील कपकोट जिला बागेश्वर जो पूर्व में उनके मकान पर किराये मे रहता था, उनके घर आया जिसके हाथ मै चाकू था उसने आते ही घर मे मौजूद उनके पुत्र जतिन उम्र लगभग 18 वर्ष को गाली गलौच करते हुए चाकू से उसकी कमर व पसलियों में चार- पांच वार किए, जिससे उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और केदार सिहं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। कोतवाली रानीखेत में धारा 109/352/351(2)/333 भारतीय न्याय संहिता व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम केदार सिंह मर्तोलिया एफआईआर पंजीकृत है। जिसकी विवेचना प्रचलित है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...