अल्मोड़ा-आज आजादी की सालगिरह पर गुरुवार को युवा एकता मंच दौलाघट गोविंदपुर-गेवापानी द्वारा बाइक तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान शहीदों का नमन किया गया। आजादी की सालगिरह के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है।दौलाघट बाजार से शुरू हुई बाइक तिरंगा यात्रा गोविंदपुर में जाकर संपन्न हुई। क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल खोलिया ने कहा कि यह कार्यक्रम उन अमर शहीदों की याद में किए जा रहे हैं जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपना बलिदान दिया है। इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य बच्चों व आमजन में देश प्रेम व राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना भी है।समाजसेवी जीवन सिंह तड़ागी ने आम जनमानस से अपील की है कि सभी अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस अभियान में सहभागी बनें और स्वतंत्रता दिवस के पर्व को धूमधाम से मनायें। इस अवसर पर पूर्व सैनिक गजेंद्र सिंह रावत ,प्रधान सिलानी रमेश सिंह बिष्ट,आनंद तड़ागी, प्रधान संजय कुमार जोगा डांगी,मुकेश बिष्ट,विजय भंडारी,मोहन गिरी,आयुष बिष्ट,शुभम डांगी,मनीष अधिकारी,चंदन बिष्ट,दीपक बोरा,पवन रावत,धीरज डांगी,अबरार अहमद,सुनील खोलिया,हैरी आदि अनेक युवा साथी मौजूद रहे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कदली वृक्ष ला रही शोभायात्रा का स्वागत
अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और जौहरी बाजार के स्थानीय निवासियों द्वारा मां नंदा देवी के लिए ला रहे कदली वृक्ष...