अल्मोड़ा-जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने अल्मोड़ा बाजार से पांडेखोला कलेक्ट्रेट तक चलने वाली नगर बस सेवा का किराया तीन गुना बढ़कर 10 रूपए से 30 रूपए करने पर कडी नाराजगी जताई है।प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि जब अल्मोङा मल्ला महल से कलेक्ट्रेट को पांडेखोला स्थानांतरित किया गया तो उस समय जनाक्रोश को शांत करने के लिए जिला प्रशासन ने जनता को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रियायती दर पर सिटी बस का संचालन शुरू किया जिसका टिकट 10 रूपए रखा गया था।लेकिन आज जन आकांक्षा के विपरीत जाकर अचानक से इसके किराए में तीन गुना की बढ़ोत्तरी कर दी गई है जो कि अव्यवहारिक व नीतिगत तौर पर सरासर गलत है व जनहित की घोर उपेक्षा है।उन्होंने कहा है कि आज यह स्थिति हो गई है कि जनता को प्रभावित करने वाले निर्णयों में जनता की भागीदारी समाप्त की चुकी है। शासन-प्रशासन जनता से संबंधित विषयों पर जनता से जुड़े जन संगठनों से विमर्श करना तक उचित नहीं समझ रहा है।बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त ने कहा है कि चूंकि आजकल पालिका प्रशासक के अधीन है अतः जिला प्रशासन द्वारा इस प्रस्तावित वृद्धि को स्थगित कर इस विषय पर जन संगठनों के साथ चर्चा हेतु अविलंब बैठक बुलाई जानी चाहिए।
नगर बस सेवा का किराया तीन गुना बढ़ाये जाने का बार उपाध्यक्ष पंत ने किया विरोध
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -