अल्मोड़ा-जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले अल्मोड़ा के लोग पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में विगत 6 वर्षों से निरन्तर गांधी पार्क चौहानबाटा अल्मोड़ा में धरना देते आ रहे हैं। विदित हो कि नवम्बर 2017 में अल्मोड़ा सहित समूचे पर्वतीय क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया गया था जिसका विरोध लगातार जारी है। मंगलवार को धरने को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक एवं पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल विज्ञापनों के माध्यम से अपनी पीठ खुद थप थपा रही है लेकिन जनता की समस्याओं से उसे कोई लेना देना नही है। वरिष्ठ नागरिक, पेंशनर्स, अल्मोड़ा की जनता लगातार पांच वर्षो से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के लिए धरना दे रही है पर प्रदेश सरकार सुनने को तैयार नहीं है। नवंबर 2017 में भाजपा सरकार ने तुगलकी फरमान से पूरे प्रदेश में जनविरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू कर दिया। प्राधिकरण लागू करने से पहले सरकार ने अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय जिले की भौगोलिक स्थिति का भी आकलन नहीं किया। अल्मोड़ा जैसे नब्बे प्रतिशत तक बस गए शहर में प्राधिकरण लागू करने का कोई औचित्य ही नही है। भाजपा के दो दो मुख्यमंत्रियों के प्राधिकरण समाप्त की घोषणा के बाद भी इसे समाप्त ना किया जाना समझ से परे है। सरकार अविलम्ब इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त करे। यहाँ धरने में पालिकाध्यक्ष आज धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,मनोज सनवाल,सभाषद हेम चन्द्र तिवारी,हेम चन्द्र जोशी, शहाबुद्दीन,प्रत्येश पाण्डेय,भारत रत्न पाण्डेय,नवीन चंद्र जोशी, ललित मोहन पन्त,प्रताप सिंह सत्याल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना जारी
You Might Also Like
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -